हिमाचल के कुल्लू के आनी में भारी भूस्खलन, 9 भवन हुए जमीदोंज
प्रशासन ने पहले ही खाली करवा दिए थे सभी भवन
ज्ञान ठाकुर/हमारे प्रतिनिधि
शिमला 24 अगस्त
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के आनी में नए बस स्टैंड के समीप आज सुबह हुए भारी भूस्खलन में 9 भवन जमीदोज हो गए। गनीमत यह रही कि प्रशासन ने 5 दिन पहले ही नोटिस देकर भवन खाली करवाए थे। इस कारण इस घटना में जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। भारी भूस्खलन के बाद आसपास के भवनों को नुकसान होने का खतरा बना हुआ है। एसडीएम आनी नरेश वर्मा घटना स्थल पर पहुंचे और प्रशासन की तरफ से असुरक्षित मकानों को खाली करवा कर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने का कार्य किया जा रहा है। उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग गर्ग ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि इस हादसे के बाद खतरनाक हुए मकानों को खाली करवाने का काम शुरू कर दिया गया है और स्थिति पर नजदीक से नज़र रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि मौके पर भूस्खलन का खतरा लगातार बना हुआ है और वर्षा होने की स्थिति में हालात और खराब हो सकते हैं।