मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शिमला में भारी पेयजल संकट

07:50 AM Jul 14, 2023 IST

शिमला, 13 जुलाई (निस)
राजधानी शिमला में लोगों को भारी पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। शहर के लिए पेयजल आपूर्ति करने वाले अधिकांश स्रोतों से पानी की आपूर्ति बहाल हो गई है लेकिन फिलहाल अस्पतालों और आवश्यक सेवा के अन्य संस्थानों तथा वीआईपी क्षेत्रों में ही पानी की पाइपों के माध्यम से आपूर्ति की जा रही है जबकि अन्य लोगों को टैंकरों से ही पानी का वितरण किया जा रहा है। शहर के कई इलाकों मेें नल से पानी आए 7 दिन से भी अधिक का समय हो गया है। नगर निगम के विभिन्न पेयजल भंडारण टैंकों में अलग अलग जल स्रातों से लगभग 27 एमएलडी पानी पहुंचा। शहर में एक दिन छोड़कर पेयजल आपूर्ति करने के लिए ये पानी पर्याप्त है लेकिन फिलहाल शिमला जल प्रबंधन निगम वीआईपी क्षेत्रों तक ही पानी की नियमित आपूर्ति करने में जुटा है। प्रदेश में 2 हज़ार 4 सौ 98 बिजली के ट्रांसफार्मर और एक हज़ार 2 सौ 44 पेयजल योजनाएं अभी ठप हैं।

Advertisement

Advertisement
Tags :
पेयजलशिमला