मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ग्रामीणों में भाजपा-जजपा सरकार के प्रति भारी रोष

08:43 AM Jul 18, 2023 IST
पानीपत के गांव राजाखेड़ी में सोमवार को कांग्रेस नेता महीपाल सूबेदार का स्वागत करते ग्रामीण। -निस

पानीपत, 17 जुलाई (निस)
राजा खेड़ी गांव में सोमवार को कांग्रेस नेता महिपाल सूबेदार का पानीपत ग्रामीण हलके में ‘आओ चले गांव की ओर’ अभियान संपन्न हो गया। इस अवसर पर महीपाल सूबेदार ने 41 दिन के अभियान को पूरी तरह से सफल बताया। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत पानीपत के सभी गांवों में डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान चलाया और देखा कि ग्रामीणों में भाजपा-जजपा सरकार के प्रति भारी रोष है। ग्रामीण अभी भी हुड्डा सरकार के 10 साल के कार्यकाल को याद कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के लोगों को मूलभूत सुविधाएं तक भी नहीं मिल रही हैं, जबकि भाजपा सरकार व ग्रामीण विधायक विकास के बड़े दावे कर रहे हैं।
महीपाल सूबेदार ने कहा कि गांवों के बाद काॅलोनियों में जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व सरपंच सेवा सिंह, शमशेर मलिक, रणधीर मलिक, रोहित गौतम, मदनलाल मजोका, गौशाला प्रधान बलबीर मलिक, सुखबीर, बिल्लू मलिक, बलजीत बाल्मीकि, राजेंद्र, महावीर, धीरा सैनी, कलीराम, वासुदेव शर्मा, रमेश ठाकुर, डॉ. प्रेम सागर, धर्मवीर, विशंभर गुर्जर, शमशेर वाल्मीकि व रविंद्र कश्यप मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
‘सरकारग्रामीणोंप्रतिभाजपा-जजपा