मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Heartbreaking Event : गुहला चीका में गैस सिलेंडर फटने से दो मासूमों की जान गई

10:56 AM Nov 04, 2024 IST
सिलेंडर के फटने से क्षतिग्रस्त हुआ मकान। -निस

जीत सिंह
गुहला चीका, 4 नवंबर
Cylinder Blast सोमवार अलसुबह 3:30 बजे गुहला चीका के एक घर में गैस सिलेंडर के फटने से धमाका हुआ, जिसने पूरी इमारत को तहस-नहस कर दिया। इस भीषण हादसे में 16 वर्षीय कोमल और डेढ़ साल की रूही की जान चली गई।

Advertisement

वार्ड नंबर 3 में बलवान सिंह और बलजीत सिंह दो भाई अपने परिवार के साथ इस घर में रह रहे थे। धमाका घर के एक हिस्से में हुआ, जिससे एक तरफ की दीवार पूरी तरह ढह गई और मकान का लेंटर नीचे लटक गया। धमाके के समय बलवान की पत्नी सुमिता अपनी बेटी कोमल, बहू सपना और पोती रूही के साथ एक कमरे में सोई हुई थीं।

Cylinder Blast  इस हादसे में कोमल और रूही की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बहू सपना गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के तुरंत बाद डीएसपी गुहला कुलदीप सिंह और चीका थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने मौके का मुआयना किया और राहत कार्य शुरू करवाया।

Advertisement

डीएसपी कुलदीप सिंह ने बताया कि हादसे की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। इस दुखद घटना ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है।

Advertisement
Tags :
CommunitySafetyExplosionForensicInvestigationGasCylinderGuhlaChikaLossOfChildrenRescueOperationsSafetyTragicIncidentगुहला_चीकागैस_सिलेंडरदुखद_हादसाधमाका!फॉरेंसिक_जांचमासूमों_की_जानराहत_कार्यसामाजिक_सुरक्षासुरक्षा,