मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Heart Attack : विवाह की खुशियों में पड़ा विघ्न, नाचते-नाचते मंच पर गिरी महिला...हो गई मौत

07:01 PM Feb 10, 2025 IST

विदिशा (मध्यप्रदेश), 10 फरवरी (भाषा)

Advertisement

मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में शादी में मंच पर नाच रही एक 23 वर्षीय महिला की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शनिवार रात विदिशा बाईपास रोड पर एक होटल में अपने चचेरे भाई के संगीत समारोह में महिला परनीता जैन डांस कर रही थी, तभी वह कार्यक्रम के बीच में ही बेहोश होकर गिर पड़ी।

स्थानीय जैन समुदाय के नेता सचिन जैन ने बताया कि इंदौर निवासी परनीता की मौत संभवतः हृदयाघात के कारण हुई। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें महिला नाच रही है। नाचते-नाचते वह अचानक मंच पर गिर जाती है।

Advertisement

कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोग मंच पर पहुंचे और उसे प्राथमिक उपचार दिया, लेकिन उसके शरीर में कोई हरकत नहीं हुई। इसके बाद उसे एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।

जैन ने बताया कि परनीता के जुड़वा भाई की 12 साल पहले साइकिल चलाते समय दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। रविवार शाम को विदिशा में बिना पोस्टमार्टम के उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। सांची थाने के प्रभारी नितिन अहिरवार ने कहा कि मामले में कोई विवाद नहीं था और मामले की सूचना पुलिस को नहीं मिली।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsHeart attackHindi Newslatest newsMadhya PradeshMadhya Pradesh NewsMP Woman diesWoman dies of Cardiac Arrestदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज