प्री-लोक अदालत में 452 केसों पर सुनवाई
अम्बाला शहर, 8 दिसंबर (हप्र)
राष्ट्रीय लोक अदालत के उपलक्ष्य में आज एडीआर सेंटर अम्बाला शहर में प्री-लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसमें सभी बैंक, फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन तथा सरकारी बैंकों के कुल 452 केस रखे गए जिसमें से 5 लाख रुपये की राशि तक की रिकवरी की गई।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम सौरभ गुप्ता ने बताया कि हालसा के आदेशानुसार 9 दिसंबर को जिला न्यायालय अम्बाला व सब डिवीजन कोर्ट नारायणगढ़ में एक राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस लोक अदालत की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस लोक अदालत के दृष्टिगत 7 बैचों का आयोजन किया गया हैं। उन्होंने बताया कि इस लोक अदालत में सभी तरह के केस जैसे कि दिवानी, पारिवारिक मामलों से उत्पन्न मुकद्दमे, बैंक रिकवरी के मुकद्दमे, चैक बाउंस के केस, फौजदारी मुकद्दमें इत्यादि रखे जाएंगे। इस लोक अदालत में खासतौर पर मोटर व्हीकल चालान के केस भी रखे जाएंगे।