For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

स्वास्थ्य कर्मियों को मतदान के लिये किया प्रेरित

08:03 AM Apr 05, 2024 IST
स्वास्थ्य कर्मियों को मतदान के लिये किया प्रेरित
जींद नागरिक अस्पताल में बृहस्पतिवार को आयोजित कार्यक्रम में लोकतंत्र को मजबूत बनाने की शपथ दिलाते चिकित्सा अधिकारी। -हप्र
Advertisement

जींद (जुलाना), 4 अप्रैल(हप्र)
जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल में बृहस्पतिवार को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करने को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का दिशा-निर्देशन सीएमओ डा. गोपाल गोयल ने किया, जबकि पीएमओ डा. जितेंद्र कादियान, डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला, डा. अरविंद ने कार्यक्रम में मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों व आमजन को मतदान की महत्ता व मतदान करने के लिए प्रेरित किया। पीएमओ डा. जितेंद्र कादियान ने कहा कि युवाओं को 18 वर्ष की आयु पूरा करते ही अपना वोट बनवा कर मतदाता सूचियों में अपना नाम दर्ज करवाना चाहिए और मतदान के दिन सोच-समझ कर अपना वोट डालना चाहिए ताकि हम निष्पक्ष तरीके से इच्छा अनुसार व्यक्ति का चुनाव कर सकें। डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति मतदाता को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए दबाव बनाता है तो उसकी शिकायत भी की जा सकती है। हमें चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और निष्पक्ष रूप से मतदान करके जनप्रतिनिधियों को चुनना चाहिए। कार्यक्रम में मतदान अवश्य करने और लोकतंत्र को मजबूत बनाने की शपथ भी ग्रहण करवाई गई। इस मौके पर सुपरवाइजर हरदीप, नर्सिंग ऑफिसर इंद्रो, सुनीता, सुनीता, सुमन, मूर्ति आदि मौजूद रही।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×