For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

स्वास्थ्य टीमों ने घर-घर जाकर भरे पेयजल सैंपल

09:03 AM Apr 10, 2024 IST
स्वास्थ्य टीमों ने घर घर जाकर भरे पेयजल सैंपल
जींद में जागरूकता अभियान के दौरान बुखार पीड़िता के ब्लड का सैंपल लेते स्वास्थ्य कर्मी।-हप्र
Advertisement

जींद (जुलाना), 9 अप्रैल (हप्र)
मच्छर जनित रोगों एवं दूषित पानी से होने वाली डायरिया, हैजा व पीलिया जैसी बीमारियों से निजात पाने के लिए स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मंगलवार को जींद शहर की विभिन्न कालोनियों मे घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया। सिविल सर्जन डाॅ. गोपाल गोयल के निर्देशानुसार स्वास्थ्य निरीक्षक राममेहर वर्मा की अगुवाई में स्वास्थ्य टीमों ने घरों से पेयजल सैम्पल लेकर जांच के लिए लैब भिजवाये तथा बुखार पीड़ित 24 मरीजों की जांच के लिए ब्लड के नमूने भी लिये।
उन्होंने निरोगी हरियाणा के तहत मधुमेह, उच्च रक्त चाप, खून की कमी की जांच करते हुए लोगों को समय पर इलाज लेने की सलाह दी। स्वास्थ्य निरिक्षक राममेहर वर्मा ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति यदि थोड़ी सी सावधानी करके अपने घर तथा आसपास की सफाई करते हुए गड्ढों, खाली पड़े टायरों व गमलों आदि में गन्दा पानी खड़ा न होने दें, पानी के बर्तनों को ढक कर रखे, सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करे तो डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी भयानक बीमारी से बचा जा सकता है। इस अभियान में मुख्य रूप से ओमप्रकाश, दिनेश, जगदीप, गुरनाम, पवन कुमार, राजरानी, सीता देवी, पूनम, दर्शना, अंजू, सुमन, राधा, उर्मिला, सविता, अशमीना, सोनिया, शीला, मन्जू, मुकेश, नीलम, रानी, सूरजमुखी, मुकेश कुमारी, आरती, मनफूल आदि शामिल रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×