For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Health Problems : पहले झड़े बाल...अब नाखून, अजीबो गरीब समस्या से जूझ रहे बुलढाणा के लोग

11:52 AM Apr 18, 2025 IST
health problems   पहले झड़े बाल   अब नाखून  अजीबो गरीब समस्या से जूझ रहे बुलढाणा के लोग
Advertisement

बुलढाणा, 18 अप्रैल (भाषा)

Advertisement

Health Problems : महाराष्ट्र में बुलढाणा जिले के शेगांव तालुका के चार गांवों में लगभग 30 लोग नाखूनों की विकृति से पीड़ित हैं और उनकी चिकित्सकीय जांच की जा रही है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

शेगांव तालुका दिसंबर 2024 और इस साल जनवरी में तब राष्ट्रीय सुर्खियों में आया था जब कई लोगों ने अचानक गंजेपन और बालों के तेजी से झड़ने की शिकायत की थी। उस समय कुछ विशेषज्ञों ने राशन की दुकानों के माध्यम से वितरित किए जा रहे गेहूं में उच्च ‘सिलीनियम' सामग्री से इसका संबंध होने का दावा किया था।

Advertisement

हालांकि अन्य लोगों ने इससे अलग राय रखी थी। बुलढाणा के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल बांकर ने कहा, ‘‘शेगांव तालुका के चार गांवों में 29 लोगों के नाखून विकृत पाए गए हैं। कुछ मामलों में, नाखून गिर गए हैं। उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया है और आगे की जांच के लिए उन्हें शेगांव के एक अस्पताल में भेजा जाएगा।''

बांकर ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह समस्या सिलीनियम की अधिक उपस्थिति का परिणाम हो सकती है क्योंकि जिन लोगों के बाल झड़ रहे हैं उन्हें नाखून गिरने की समस्या भी हो रही है।

Advertisement
Tags :
Advertisement