पटियाला में डायरिया प्रभावित क्षेत्रों का स्वास्थ्य मंत्री ने लिया जायजा
संगरूर, 26 जुलाई (निस)
पटियाला में डायरिया प्रभावित क्षेत्र का प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलवीर सिंह ने जायजा लिया। उनके साथ उपायुक्त शौकत अहमद परे और नगर निगम आयुक्त आदित्य डेचलवाल, सिविल सर्जन डॉ. संजय गोयल एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि गलती ढूंढ ली गई है और पीने के पानी के दूषित होने के कारण बीमारी फैली, लेकिन अब स्थिति में सुधार हुआ है। लोगों को साफ पीने का पानी मिल रहा है और कोई नया मामला सामने नहीं आ रहा है। लोगों के घरों में जाकर उनसे बातचीत करने के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों ने कभी भी इन क्षेत्रों पर ध्यान नहीं दिया, जिसके कारण पीने के पानी की पुरानी और टूटी पाइपें कभी नहीं बदली गई। अब पंजाब सरकार ऐसे इलाकों में पानी की नई पाइपें बिछाएगी। उन्होंने कहा कि पटियाला में पीने के नहरी पानी की सप्लाई के लिए अमृत-2 में नई पाइपें बिछाई जा रही हैं। डॉ. बलबीर सिंह ने स्पष्ट किया कि पंजाब के लोगों का अच्छा स्वास्थ्य राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता है। गंदे पानी की सप्लाई के लिए जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की जा रही है।