For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने अटेली में पावर हाउस के सामने स्थापित किया कार्यालय

08:41 AM Nov 18, 2024 IST
स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने अटेली में पावर हाउस के सामने स्थापित किया कार्यालय
अटेली में रविवार को स्वास्थ्य मंत्री आरती राव के कार्यालय को स्थापित करने की प्रक्रिया को अंतिम रूप देते सचिव विकास यादव व अन्य। -निस
Advertisement

मंडी अटेली, 17 नवंबर (निस)
स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव का अटेली में पुराने बस स्टैंड पर बिजली निगम के सामने कार्यालय स्थापित किया जा रहा है। क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए कार्यालय में स्टाफ व दूसरी सुविधाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री ने 5 नवंबर को अटेली कस्बे में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक उपरांत कार्यालय वाले स्थान का निरीक्षण कर आवश्यक जन सुविधाओं के निर्देश दिये थे। उसके बाद सरकार की ओर से एक इंचार्ज व 4 पुलिस कर्मियों की गार्द की भी तैनाती हो गई है। नगर पालिका अटेली ने मंत्री का संकेतक बोर्ड व साफ-सफाई के लिए एक कर्मी भी नियुक्त कर दिया है।
कार्यालय स्थापित होने से अटेली विधानसभा क्षेत्र के लोगों में हर्ष है कि अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए चंडीगढ़ व दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा। स्वास्थ्य मंत्री के निजी सचिव विकास यादव ने बताया कि केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह व आरती सिंह राव ने क्षेत्र के लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो तथा सरकारी कर्मी व अधिकारी सरकार की नीतियों को आम जन व अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए कार्यालय में आवश्यक स्टॉफ के साथ सभा स्थल भी तैयार करवाया है। कार्यालय को सीसीटीवी युक्त तीव्र गति के इंटरनेट से भी जोड़ा गया है। सचिव ने बताया कि विधानसभा के सत्र समाप्त होने के बाद स्वास्थ्य मंत्री कार्यालय में लोगों के परिवादों को सुनकर उनका समाधान किया जाएगा।
पुलिस गार्द के इंचार्ज हवलदार प्रदीप कुमार ने बताया कि 4 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।
कैबिनेट स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि क्षेत्र लोगों को सुविधा के लिए अटेली में पुराने बस अड्डे के समीप कार्यालय स्थापित किया गया है। आमजन उनसे सीधे संपर्क स्थापित कर बीच के व्यक्ति का कोई दखल नहीं रहेगा। अटेली को हर क्षेत्र में नंबर वन बनाने के लिए पुरजोर प्रयास करेंगी। उनके दादा व पूर्व मुख्यमंत्री राव बिरेंद्र सिंह व उनके पिता व केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के दिखाये गये मार्ग पर चल कर लोगों की भलाई व विकास कार्य करेंगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement