For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने संदीप भारद्वाज को किया सम्मानित

10:17 AM Jan 28, 2025 IST
स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने संदीप भारद्वाज को किया सम्मानित
नूंह जिला में कार्यरत शिक्षक संदीप भारद्वाज को सम्मानित करतीं प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 28 जनवरी (हप्र)
गुरुग्राम, 27 जनवरी (हप्र)
जिला नूंह की पुलिस लाइन में स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव द्वारा तिरंगा फहराया गया। इस अवसर पर शिक्षा विभाग में कार्यरत झज्जर के संदीप भारद्वाज को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए स्वास्थ्य मंत्री द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। शिक्षा विभाग द्वारा चलाए गए निपुण पत्रकारिता कार्यक्रम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चीला, खंड तावडू के छात्रों अहसान खान और उरवा खान ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया। शिक्षक संदीप भारद्वाज के निर्देशन में इन निपुण पत्रकारों ने अपने विद्यालय की स्टीक रिपोर्टिंग करते हुए जिले के साथ राज्य में भी खूब नाम कमाया। इनके द्वारा की गई वीडियो ग्राफी में विद्यालय की शिक्षण प्रणाली से लेकर मिड डे मील और पानी की व्यवस्था से लेकर विद्यालय में हरित क्रांति को बढ़ावा देने वाले वृक्षों को भी दिखाया गया है। संदीप भारद्वाज वर्तमान में रेवाड़ी जिले के पातूहेडा गांव के शहीद पतराम राजकीय प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत हैं। आरती सिंह राव ने नूंह में स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों व शहीद जांबाज सिपाहियों की वीरांगनाओं को शाल देकर सम्मानित किया। इस दौरान वक्फ बोर्ड के प्रशासक जाकिर हुसैन, जिला परिषद के चेयरमैन जान मोहम्मद, जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुशील कुमार, पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक, एएसपी सोनाक्षी सिंह, सीईओ जिला परिषद अमित कुमार गुलिया आदि उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement