‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखने पहुंचीं स्वास्थ्य मंत्री आरती राव
रेवाड़ी, 26 नवंबर (हप्र)
स्वास्थ्य मंत्री आरती राव मंगलवार को रेवाड़ी के बीएमजी मॉल पहुंचीं और कार्यकर्ताओं के साथ ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखी। उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष डा. वंदना पोपली व महेन्द्रगढ़ के जिला अध्यक्ष दयाराम व नगर परिषद रेवाड़ी की चेयरपर्सन पूनम यादव भी थीं। आरती राव ने कहा कि यह फिल्म 27 फरवरी 2002 को गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की घटना पर आधारित है। इस फिल्म में उस समय की घटना को बड़े ही मार्मिक तरीके से दर्शाया गया है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म के निर्देशक व सभी कलाकार बधाई के पात्र हैं। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं और आमजन से भी अपील की है कि वे यह फिल्म अवश्य देखें। ताकि सभी लोगों को गोधरा कांड की सच्चाई का पता चल सके। उन्होंने कहा कि इस ट्रेन में रामभक्त कार सेवक सवार थे। उन्हें ट्रेन में जिंदा जला दिया गया था। इस मौके पर नप के वाइस चेयरमैन श्याम चुग, सुनील मूसेपुर, कुलदीप चौहान, गौरव शर्मा, प्रवीण शर्मा, धीरज यादव, डा. सौरभ यादव, सतीश बुड़ाना, डा. कविता गुप्ता, सरोज यादव, चांदनी चांदना, सुमन चौहान, रोहतास वाल्मीकि, संजय बड़गुर्जर, अशोक मुदगिल, मनीष गुप्ता, अजय रंगा, विकास चैयरमेन, सोनू दोंगड़ा, छोटेलाल चेयरमैन, बलजीत यादव आदि मौजूद रहे।