मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पटियाला हलके में स्वास्थ्य सुविधाओं का बुरा हाल : एनके शर्मा

06:58 AM May 16, 2024 IST
पटियाला से अकाली दल प्रत्याशी एनके शर्मा पटियाला देहात हलके के एक गांव में आयोजित जनसभा में। -निस

संगरुर, 15 मई (निस)
पटियाला लोकसभा सीट से शिरोमणि अकाली दल प्रत्याशी एनके शर्मा ने आम आदमी पार्टी प्रत्याशी एवं मंत्री बलबीर सिंह को स्वास्थ्य सुविधाओं के मुद्दे पर घेरते हुए कहा है कि प्रदेश के मामले में दावा करने से पहले स्वास्थ्य मंत्री अपने हलके पटियाला देहाती की स्वास्थ्य सेवाओं की तरफ ध्यान दें। उनके हलके में दम तोड़ती स्वास्थ्य सेवाएं उनके दावों की पोल खोल रही हैं। एनके शर्मा चुनाव प्रचार अभियान के तहत पटियाला देहाती हलके के गांव मंडोड़, घमरोदा, रोहटी मोड़ा, हियाणा खुर्द, खटड़ा पैलेस, कसूहा कलां, आलोवाल आदि में जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पटियाला देहाती ही नहीं बल्कि समूचे पटियाला लोकसभा हलके में आज स्वास्थ्य सुविधाओं का जनाजा निकला हुआ है। शिरोमणि अकाली दल की सरकार के समय खोले गए सुविधा केंद्रों को बोर्ड बदलकर मोहल्ला क्लीनिक भले ही बना दिया गया है लेकिन उनमें सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं है। वहां न तो ठीक ढंग से डाक्टरों की तैनाती की गई है और न ही दवाइयां व इंजेक्शन दिए गए हैं। किसानों के मुद्दे पर शर्मा ने कहा उत्तरी बाईपास के निर्माण से प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलवाने से वह क्यों भाग रहे हैं? शर्मा ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेशों के बावजूद किसानों की सुनवाई नहीं हो रही है। इसके लिए सीधे तौर पर बलबीर सिंह तथा भाजपा प्रत्याशी परणीत कौर जिम्मेदार है। अकाली दल प्रत्याशी ने कहा कि किसान का बेटा हूं व किसानी उनके खून में है। चुनाव जीतने के बाद वह सबसे पहले किसानों का मुद्दा हल करवाएंगे व किसानों के हकों की लड़ाई लड़ेंगे। इस अवसर पर पूर्व मंत्री सुरजीत सिंह रखड़ा, एसजीपीसी मेंबर सतविंदर सिंह टोहड़ा, अमृतपाल सिंह लंग, बलजिंदर सिंह सरपंच, हलका इंचार्ज जसपाल सिंह बिट्टू चट्ठा, करनैल सिंह सरपंच, गुरदयाल सिंह पंच, जगदेव सिंह, विचित्र सिंह, राजेंद्र सिंह, रूप सिंह नंबरदार, स्वर्ण सिंह, छज्जू सिंह, गुलजार सिंह, जोरा सिंह नंबरदार सहित कई गणमान्य मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement