For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

स्वास्थ्य विभाग की टीम का छापा, कारखाने का गोदाम सील

07:44 AM Jun 11, 2024 IST
स्वास्थ्य विभाग की टीम का छापा  कारखाने का गोदाम सील
संगरुर के गांव जगतपुरा में छापेमारी करते स्वास्थ्य अधिकारी। -निस
Advertisement

संगरूर, 10 जून (निस)
आज संगरूर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सुनाम ऊधम सिंह वाला के नजदीकी गांव जगतपुरा में एक खाद्य पदार्थ बनाने वाली फैक्टरी में अचानक छापेमारी की और सैंपलिंग के बाद गोदामों को सील कर दिया गया। जिला पुलिस के सहयोग से की गई इस छापेमारी के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा फैक्टरी में तैयार किए जा रहे मुरब्बा, आंवला कैंडी, चेरी आदि खाद्य पदार्थों के नमूने भरे गये।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बलजीत सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि जगतपुरा गांव स्थित एक निजी फैक्टरी में मिलावटी खाद्य सामग्री तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए विभिन्न खाद्य पदार्थों के नमूने एकत्र किए गए और इन नमूनों को जांच के लिए राज्य खाद्य प्रयोगशाला में भेजा गया। उन्होंने बताया कि सैंपलों की रिपोर्ट आने तक फैक्टरी के गोदामों को सील करने की कार्रवाई अमल में लाई गई है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि उपायुक्त जितेंदर जोरवाल के निर्देशानुसार जिला प्रशासन मिलावटखोरी को रोकने के लिए पूरी तरह से सक्रिय है और किसी को भी मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचकर जिले के लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×