मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

डेंगू रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग उठाए कदम : चन्द्रमोहन

08:45 AM Oct 22, 2024 IST

पंचकूला (हप्र) : पंचकूला क्षेत्र में डेंगू के बढ़ते मामलों के बीच पूर्व उपमुख्यमंत्री और विधानसभा सदस्य चन्द्रमोहन ने स्वास्थ्य विभाग को तुरंत कदम उठाने को कहा है। चन्द्रमोहन ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी, पंचकूला को पत्र लिखकर डेंगू और मलेरिया की रोकथाम के लिए रोजाना स्प्रे और फॉगिंग करने की सिफारिश की है। उन्होंने कहा कि पंचकूला के सेक्टरों, कॉलोनियों, गांवों और औद्योगिक क्षेत्रों में नियमित रूप से फॉगिंग और स्प्रे करवाना आवश्यक है ताकि मच्छरों के प्रजनन को रोका जा सके। चन्द्र मोहन का कहना है कि पिछले कुछ समय से पंचकूला में डेंगू के मामलों में अचानक वृद्धि हुई है, जिससे लोगों की सेहत को गंभीर खतरा पैदा हो गया है। क्षेत्र में डेंगू के अब तक 1050 मरीज दर्ज किए जा चुके हैं, और यह संख्या लगातार बढ़ रही है। हरियाणा के पंचकूला में डेंगू से हालात बेकाबू हो रहे हैं। हरियाणा के जिलों में सबसे ज्यादा केस इस बार पंचकूला से आए हैं।

Advertisement

Advertisement