मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

अचार बनाने वाले स्टोर पर स्वास्थ्य विभाग का छापा, गोदाम किया सील

08:03 AM Sep 18, 2024 IST

राजपुरा, 17 सितंबर (निस)
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आज जिला स्वास्थ्य अधिकरी डाॅ. गुरप्रीत कौर की अगुवाई में टाउन की अनाज मंडी के पीछे बने स्टोर में छापा मारकर बड़ी मात्रा में अलग-अलग तरह के अचार की बोरियां व लोहे के टीन आदि बरामद किये। उक्त अचार से भरे गोदाम को उन्होंने पुलिस को सील करने के आदेश दिये। इसके अलावा टीम ने टाउन की सब्जी मंडी में भी अचार की दुकानों पर रखे सामान की जांच की।
जिला स्वास्थ्य अफसर डाॅ. गुरप्रीत कौर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि टाउन इलाके में बड़ी मात्रा में अचार बनाया जा रहा है जो ठीक नहीं है। यहां कई क्विंटल अचार बोरियों मेंं बंद पड़ा है। फूड एक्ट के तहत जो वस्तु गलत मिलती है, वह लोगों के पास न पहुंचे, उसे तब तक सील करने के लिये कह दिया गया है जब तक कि सैंपल की रिपोर्ट नहीं आ जाती। तब तक इसे सील रखा जायेगा। रिपोर्ट के अनुसार बनती कार्रवाई की जायेगी। इलाके में बिकने वाली नकली पनीर, खोया आदि के बारे में उन्होंने कहा समय-समय पर जांच की जाती है। जो भी व्यक्ति गलत सामान बेचता पाया गया, उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

Advertisement

Advertisement