मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

स्वास्थ्य विभाग ने मारे छापे

11:36 AM Jun 21, 2023 IST

राजपुरा, 20 जून (निस)

Advertisement

जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डीएचओ डा. विजय कुमार की अगुवाई में आज राजपुरा में अलग-अलग दुकानों पर छापेमारी की। टीम ने दूध से बनी व अन्य चीजों के कुल 10 सैम्पल ले लिये और जांच के लिये भेजने की बात कही है।

इस मौके पर खास कर दूध की डायरी वाले दुकानदार दुकानें बंद कर चले गये। उसके बाद भी सेहत विभाग की टीम की ओर से लक्कड़ मंडी चौक के नजदीक व केके स्कूल के नजदीक आइस क्रीम की दुकान सहित अन्य जगहों पर पहुंच कर सैम्पल लिए।

Advertisement

इस मौके पर जिला स्वास्थ्य अफसर डा. विजय कुमार ने इसे रूटीन जांच बताते हुये कहा कि पिछले कुछ दिनों से इलाके में दूध आदि से बनी वस्तुओं की चीजों में मिलावट होने की सूचनायें विभाग को मिल रही थीं । आज कुछ दुकानों पर पहुंच दूध व दूध से बनी आइसक्रीम, कुल्फी, दही, नमकीन आदि व अन्य वस्तुओं के सैम्पल लिये गये।

Advertisement