For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

स्वास्थ्य विभाग एचएमपीवी को लेकर अलर्ट, बनाया आइसोलेशन वार्ड

08:36 AM Jan 09, 2025 IST
स्वास्थ्य विभाग एचएमपीवी को लेकर अलर्ट  बनाया आइसोलेशन वार्ड
Advertisement

भिवानी, 8 जनवरी (हप्र)
एचएमपीवी वायरस का अभी हरियाणा में कोई केस नहीं है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग इस बीमारी से निपटने को लेकर अलर्ट मोड पर है। भिवानी के सामान्य अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है, साथ ही विभाग के डॉक्टरों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। यह बात भिवानी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रघुबीर शांडिल्य ने कही। उन्होंने बताया कि यह बीमारी छींक व खांसी के माध्यम से दूसरे व्यक्तियों में फैलती है।
पांच माइक्रो ग्राम के कम से एरोसाल या कहे छींक के भापकण से यह बीमारी फैलती है। यह मुख्य तौर पर फेफड़ों से संबंधित बीमारी है। एक बार छींकने पर डेढ़ मीटर तक उसका प्रभाव रहता है। ऐसे में इंफेक्शन जनित इस बीमारी से बचने के लिए लोगों को छींकते व खांसते समय सोशल डिस्टेंनिसंग रखने के साथ ही रूमाल या मास्क का प्रयोग करना चाहिए। कफ की बीमारी संबंधित एटीकेट्स को अपनाने पर यह बीमारी नहीं फैलती।
इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति 70 से 80 प्रतिशत तक खुद रिकवर हो जाते हैं। पांच साल से कम आयु के बच्चों व 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को इस बीमारी में सावधानी न रहने पर दिक्कत हो सकती है। इंफेक्शन होने पर डॉक्टर को दिखाया जाना चाहिए। कैंसर व डायबटिज से पीड़ित व्यक्ति को विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। उन्होंने बतााया कि बीमारी से बिल्कुल घबराने की आवश्यकता नहीं है। स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। गौरतलब है कि इस वायरस के देश में अब तक 8 केस मिल चुके हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement