मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एयर स्ट्राइक के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, अस्पताल में सभी सुविधाएं बनाने के निर्देश

08:05 AM May 09, 2025 IST

कैथल, 8 मई (हप्र)
भारत की ओर से पीओके पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद स्वास्थ्य विभाग को सतर्क रहने के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। ऐसे में आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सिविल सर्जन कार्यालय की ओर से सभी अस्पताल के मुखियाओं को सभी सुविधाएं बनाने के आदेश दे दिए गए हैं। इन आदेशों के तहत जिला स्तर के अस्पताल से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में दवाओं की उपलब्धता और स्टाफ को उनकी ड्यूटी पर रहने के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। यह आदेश जिला सिविल सर्जन डॉ. रेनू चावला की ओर से डीसी के आदेशों के बाद जारी किए हैं। जबकि स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक ने भी सभी डॉक्टरों को बिना सूचना दिए ही अपने स्टेशन को नहीं छोड़ना होगा।

Advertisement

बेड की व्यवस्था भी की

आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला नागरिक अस्पताल में अलग से बेड लगाने के आदेश दे दिए गए हैं। यदि जरूरत पड़ेगी को सामान्य वार्ड के मरीजों को छुट्टी दी जाएगी और फील्ड में ड्यूटी कर रहे डॉक्टरों को भी अस्पतालों में लगाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इस समय जिलेभर के अस्पतालों में 100 से अधिक डॉक्टर कार्यरत हैं।

डॉक्टरों के अवकाश रद्द

जिला सिविल सर्जन डॉ. रेनू चावला ने बताया कि सरकार के आदेशों के तहत सभी डॉक्टरों को सतर्क रहने के आदेश जारी किए गए हैं। इसके तहत अब सभी डॉक्टरों के अवकाश भी रद्द किए गए हैं। जरूरत पडऩे पर फील्ड में ड्यूटी कर रहे डॉक्टरों को भी अस्पतालों में लगाया जाएगा। विभाग हर आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।

Advertisement

Advertisement