मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

लू के चलते स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी

07:52 AM Jun 14, 2025 IST

नारनौल, 13 जून (हप्र)
स्वास्थ्य विभाग की ओर से लू के मद्देनजर एडवाइजरी जारी की है। बढ़ती गर्मी को देखते हुए सिविल सर्जन डा. अशोक कुमार ने आमजन से अपील की है कि अत्यधिक गर्मी के कारण स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। विशेषकर बच्चों, बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और पहले से बीमार व्यक्तियों के लिए अत्यधिक हानिकारक हो सकती है। उन्होंने बताया कि जिले के सभी सरकारी व प्राईवेट अस्पताल में मरीजों की संख्या ओपीडी के आधार पर दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। अत्यधिक गर्मी के कारण डिहाइड्रेशन, पानी की कमी, चक्कर आना, हीट स्ट्रोक आदि स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। बुजुर्ग, बच्चे, गर्भवती महिलाएं और पहले से बीमार लोग अधिक संवेदनशील होते हैं।
अधिक मात्रा में पानी और तरल पदार्थों का सेवन करें, दिन के सबसे गर्म समय दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक घर से बाहर निकलने से बचें, हल्के, ढीले, सूती और हल्के रंग के कपड़े पहनें, बाहर निकलने से पहले सिर को टोपी, गमछा या छाते से ढककर रखें, बाहर जाते समय पानी की बोतल साथ रखें, बच्चों और बुजुर्गों को बंद गाड़ी में न छोड़ें।

Advertisement

Advertisement