For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

स्वास्थ्य विभाग ने गर्भपात के लिए एमटीपी किट की अवैध बिक्री करने पर तीन दबोचे

04:23 AM Feb 27, 2025 IST
स्वास्थ्य विभाग ने गर्भपात के लिए एमटीपी किट की अवैध बिक्री करने पर तीन दबोचे
Advertisement

अम्बाला शहर, 26 फरवरी (हप्र)
गर्भवती महिलाओं को एमटीपी किट की आपूर्ति करने के लिए विभिन्न लोगों द्वारा चलाए जा रहे नेक्सस का भंडाफोड़ करते हुए स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई में सिटी पुलिस ने 3 आरोपियों को धर दबोचा है। इसके लिए न केवल एक डिकोय गर्भवती की मदद ली गई बल्कि एक ग्राहक का प्रयोग भी किया गया। गिरफ्तार किए आरोपियों की पहचान मनीष उर्फ मोनू व शिव शर्मा निवासी महावीर नगर अम्बाला शहर तथा वीरेश के रूप में हुई है। इस संबंध में सिटी थाना पुलिस ने एएसएमओ नोडल अधिकारी पीएनडीटी, एमटीपीए अम्बाला डॉ. विपन भंडारी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। इनका पर्दाफाश करने के लिए एक गर्भवती महिला की व्यवस्था की गई थी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में गर्भवती महिलाओं के अवैध गर्भपात के लिए एमटीपी किट की अवैध बिक्री, बिना किसी डिग्री या योग्यता के अवैध चिकित्सा पद्धति में लिप्त होने के संबंध में गुप्त सूचना पर मेसर्स शर्मा मेडिकोज घनौर रोड, मोती नगर, अम्बाला शहर पर कार्रवाई की गई।
इस कार्रवाई के लिए डॉ. विपन भंडारी एएसएमओ, नोडल अधिकारी पीएनडीटी, एमटीपी, हेमंत ग्रोवर डीसीओ अम्बाला पर आधारित टीम का गठन किया गया। उन्होंने बताया कि एक जिम्मेवार नागरिक ने सिविल सर्जन को जानकारी देकर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए मदद करने की बात कही। इस पर टीम ने उन्हें एक ऑर्डर देने के लिए कहा और उसने गूगल पे से आरोपी मनीष उर्फ मोनू प्रॉपराइटर के खाते में 850 रुपए का भुगतान किया। उन्होंने बताया कि जब उक्त नागरिक को डिकोय मरीज के साथ उक्त दुकान पर भेजा गया तो उसे अकेला आने को कहा गया।

Advertisement

आरोपी ने डिकाेय को लिफाफे में सौंपी किट
डॉ. भंडारी के अनुसार दुकान पर पहुंचने के बाद उसने मनीष से एमटीपी किट देने को कहा तो मनीष के माध्यम किट मंगाकर एक कागज के लिफाफे में लपेट कर उक्त व्यक्ति को सौंप दिया गया और उसे गर्भवती महिला को गर्भपात के लिए देने की प्रक्रिया भी समझाई। उसके बाद कुछ दूरी पर इंतजार कर रही स्वास्थ्य विभाग की टीम को इशारा किया गया। टीम मौके पर पहुंची और दुकान पर मौजूद केमिस्ट शॉप के मालिक मनीष उर्फ मोनू और शिव शर्मा से फर्जी गर्भवती महिला का गर्भपात करने की कोशिश करने और बिना उचित डिग्री, लाइसेंस के दवा का अभ्यास करने के बारे में पूछताछ की।

Advertisement
Advertisement
Advertisement