250 रोगियों की स्वास्थ्य जांच, 29 ने किया रक्तदान
बीबीएन , 3 नवंबर(निस)
नालागढ़ में रविवार को मेगा स्वास्थ्य जांच व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सुबह 10 बजे से सांय तीन बजे तक चले इस शिविर में नालागढ़ के विधायक हरदीप बावा बतौर मुख्य अतिथि रहे। स्वास्थ्य जांच शिविर में 250 रोगियों ने स्वास्थ्य जांच की तथा 29 लोगों ने रक्तदान किया। नालागढ़ के पुराने छात्र स्कूल में लगाए गए स्वास्थ्य जांच शिविर में दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. मनवीर सिंह, लेपरोस्कोपी सर्जन डॉ. पलविंद्र जीत सिंह, डॉ. सतविंद्र पाल सिंह संधू, नेत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ. दिनकर मित्तल, नेरो सर्जन डॉ. दीपक त्यागी व मेडिसन विशेषज्ञ डॉ. दीपक त्यागी रोगियों की जांच कर रोगियों को मुफ्त दवाईयां बांटी। आयोजक व समाजसेवी नरेन्द्र सिंह ने बताया कि नालागढ़ के ब्लड बैंक की टीम ने रक्त एकत्रित किया। विधायक हरदीप बावा ने भी रक्तदान किया। शिविर के दौरान लंगर की भी व्यवस्था की गई। इस मौके पर एस.डी.एम. राजकुमार, परमिन्द्र कौर बावा, नप अध्यक्ष वंदना बंसल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हुसन ठाकुर, उजागर चौधरी, पार्षद अमरिंदर सिंह भिंडर, हरबिंद्र सिंह, जस्सी, हरप्रीत सिंह, रविन्द्र गोला महेंद्र सिंह, बगाराम, हरदीप सिंह, सोनी सैणी, मदन चौधरी आदि उपिस्थत रहे।