शिविर में 152 लोगों के स्वास्थ्य की जांच, 51 यूनिट रक्त किया एकत्रित
बहादुरगढ़, 22 अप्रैल (निस)
माहेश्वरी युवा संगठन ने माहेश्वरी भवन में रक्तदान व नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। यह आयोजन ब्रह्मशक्ति संजीवनी अस्पताल और आयुष विभाग जिला झज्जर के सहयोग से किया गया। शिविर का 152 मरीजों ने लाभ उठाया, जबकि इस अवसर पर 51 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
ब्रह्मशक्ति संजीवनी अस्पताल के निदेशक डा. मनीष शर्मा ने मुख्य तौर पर इस शिविर में भाग लिया। डॉक्टरों की टीम ने शिविर में मरीजों को उचित परामर्श दिया और जो व्यक्ति किसी न किसी बीमारी के लक्षण से ग्रस्त था उन्हें दवाईयां भी उपलब्ध कराई। डा. मनीष शर्मा, डा. अजय दुबे, डा. अमित माथुर, डा. योगेश व डा. सुमन शर्मा अपनी रक्त बैंक टीम के साथ शामिल हुई। आयुष विभाग से डा. सुमन देसवाल (आयुर्वेद और पंचकर्म), डा. सुधीर (होम्योपैथी) और सुनील देवी (योग) अपनी टीमों के साथ मौजूद रही। वैश्य आर्य शिक्षण महिला महाविद्यालय से सुनीता रानी सहायक प्रोफेसर और उनकी टीम ने शिविर में भाग लिया। माहेश्वरी युवा संगठन से दीपक शारदा अध्यक्ष, दिव्यांश शारदा सचिव, विक्रम माहेश्वरी, नितिन शारदा, ध्रूव माहेश्वरी, राजेश कुमार, सौरभ कोठारी, राहुल शारदा, मयंक बहेती, मुकुल बहेती, अजय जाजू व अन्य टीम सदस्य मौजूद रहे। राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष शारदा अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन ने भी रक्तदान किया और अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।