मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शिविर में 126 लाेगों के स्वास्थ्य की जांच

07:44 AM Aug 24, 2023 IST
रोहतक में बुधवार को शिविर में स्वास्थ्य की जांच करवातीं जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरजा कुलवंत कलसन। -हप्र

रोहतक (हप्र)

Advertisement

जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने मेदांता अस्पताल गुरुग्राम व जिला बार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को न्यायालय परिसर स्थित एडीआर सेंटर में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया। इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण रोहतक के सचिव अनिल कौशिक ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरजा कुलवंत कलसन ने रिबन काटकर शिविर का शुभारंभ किया। हेल्थ चेकअप शिविर में 5 टीमों में 2-2 विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने न्यायिक अधिकारियों व अन्य लोगों की जांच कर उन्हें परामर्श दिया। कैंप में 126 व्यक्तियों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। शिविर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरजा कुलवंत कलसन सहित अन्य ने भी स्वास्थ्य की जांच करवाई। कैंप में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. मजुंबा तथा छाती और विशेषज्ञ डॉ. ईशान वंदन के साथ आई चिकित्सकों की टीम ने बीपी, शुगर, सीसीटी डीएफटी की जांच की।

Advertisement
Advertisement