मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

2 हजार से ज्यादा मरीजों के स्वास्थ्य की जांच और उपचार

11:10 AM Nov 06, 2023 IST
सफीदों में आयुष्मान भव पखवाड़े के समापन अवसर पर आयोजित कैंप में मरीजों की जांच करती एएमओ डॉ मोनिका बैरागी। -हप्र

जींद, 5 नवंबर (हप्र)
जिले में रविवार को आयुष्मान भव पखवाड़ा कार्यक्रम संपन्न हो गया है। आयुष विभाग के डॉक्टरों ने इस पखवाड़े में 2 हजार से ज्यादा लोगों के स्वास्थ्य की जांच और उपचार किया। जिला आयुष अधिकारी डॉ विनोद पुंडीर ने बताया कि इस पखवाड़े में आयुष विभाग की तरफ से कैंप आयोजित किए गए। इनमें लोगों की शुगर, बीपी और दूसरी बीमारियों को लेकर जांच के बाद उपचार दिया गया। सफीदों में एएमओ डॉ़ मोनिका बैरागी, जींद में डॉ़ अंबिका, डॉ़ सतीश शर्मा, नरवाना में डॉ़ योगेश आदि ने कुल 2 हजार से ज्यादा लोगों के स्वास्थ्य की जांच और उपचार किया। एएमओ डॉ मोनिका बैरागी ने 500 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की। डॉ विनोद पुंडीर ने कहा कि आयुष्मान भव पखवाड़ा आयुष विभाग द्वारा मनाया गया। इसमें हेल्थ वेलनेस सेंटरों पर जाकर आयुष विभाग के एएमओ और अन्य स्टाफ ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच और उपचार किया। कुरड़ गांव के शिविर में स्वास्थ्य जांच के बाद मरीजों को आयुष विभाग की तरफ से दवा भी दी गई। लोगों को योग के बारे में भी जानकारी दी गई।

Advertisement

Advertisement