मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

126 पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच

06:57 AM Dec 23, 2024 IST
पानीपत में रविवार को पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच करते डाक्टर। -हप्र

पानीपत, 22 दिसंबर (हप्र)
पानीपत जिला पुलिस के कर्मचारियों को चुस्त-दुरुस्त व रोगमुक्त बनाए रखने के उद्देश्य से एसपी लोकेंद्र सिंह के निर्देशानुसार रविवार को यातायात डीएसपी कार्यालय परिसर में पुलिस कर्मियों के स्थास्थ्य के लिए उजाला सिग्नस महाराजा अग्रसेन अस्पताल के सहयोग से विशेष हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया। कैंप का शुभारंभ उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) सुरेश कुमार सैनी ने किया। शिविर में महाराजा अग्रसेन अस्पताल के डॉ. मोहित गुलिया द्वारा स्टाफ के साथ पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच की गई।
शिविर में ईसीजी, ब्लड प्रेशर व शुगर की जांच भी की गई। साथ ही आंखों की जांच की गई। शिविर में 126 पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। डीएसपी सुरेश कुमार सैनी ने कहा कि एसपी लोकेंद्र सिंह के मार्ग दर्शन में इस तरह के आयोजन करके पुलिसकर्मी के स्वास्थ्य की जांच की जाती है।

Advertisement

Advertisement