मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर

10:39 AM Sep 09, 2024 IST
नरवाना में रविवार को आयेाजित शिविर में लोगों की स्वास्थ्य जांच करते डॉ. योगेश। -निस

नरवाना, 8 सितंबर (निस)
हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित श्रीराम फिजियोथेरेपी क्लीनिक में विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के उपलक्ष्य में फ्री चैकअप कैंप लगाया गया। इसमें 90 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य की जांच करवायी। डॉ. योगेश जाखड़ ने बताया कि शरीर के लिए फिजियोथेरेपी बहुत जरूरी है क्योंकि यह चोट को जल्दी ठीक करती है और दर्द भी कम करने में सहायक है। विश्व में लोगों को फिजियोथेरेपी के फायदे पता लग सके इसी उपलक्ष्य में हर वर्ष 8 सितंबर को पूरे विश्व में फिजियोथेरेपी दिवस मनाया जाता है। फिजियोथेरेपी जहां शरीर की हड्डियों एवं मासपेशियों को मजबूत बनाती है वहीं मानसिक स्वास्थ्य को भी मजबूत बनाती है। डॉ. योगेश ने कहा कि पहले फिजियोथेरेपी को केवल स्पोट‍्र्स इंजरी को ठीक करने के लिए जाना जाता था लेकिन अब लकवा, साइटिका, न्यूरोलाॅजी, कार्डियोलॉजी एवं मानसिक स्वास्थ्य को दूर करने के लिए सबसे पहले फिजियोथेरेपी का ही सहारा लिया जाता है।

Advertisement

Advertisement