कस्तूरी लाल की याद में लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर
गुहला चीका (निस)
अग्रवाल धर्मशाला चीका में सामाजिक संस्था भारत विकास परिषद शाखा द्वारा स्व. कस्तूरी लाल की याद में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। शिविर में 102 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। शनिवार को अग्रवाल धर्मशाला चीका में भारत विकास परिषद शाखा द्वारा आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष डॉ. विनोद गुप्ता ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ कांग्रेस विधायक देवेंद्र हंस ने स्वर्गीय कस्तूरी लाल के स्मृति चिन्ह पर पुष्प अर्पित कर किया। इस मौके पर 102 लोगों के ब्लड प्रेशर, रक्त शुगर, हीमोग्लोबिन और यूरिन शुगर की जांच की गई। विधायक देवेंद्र हंस ने कहा कि हमें अपनी भागदौड़ भरी जिदगी में अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए। इसके लिए हमें बाहरी खाद्य पदार्थो और तली हुई वस्तुओं से परहेज करना चाहिए। कैंप में फोर्टिस अस्पताल मोहाली से हृदय एवं पेट के रोगों के स्पेशलिस्ट डॉ. मंजीत सिंह त्रेहन व प्रोस्टेट एवं मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. मनीष आहुजा की टीम ने आए हुए लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। इस अवसर पर परिषद के सचिव गौरव गोयल, कोषाध्यक्ष महेंद्र पाल, उपाध्यक्ष संस्कार रविंदर बंसल, उपाध्यक्ष संपर्क नेत्रपाल शर्मा, उपाध्यक्ष सेवा कमल गोयल, उपाध्यक्ष पर्यावरण राकेश गोयल, वरिष्ठ सदस्य प्रेम सिंह, डॉ. अशोक भाठला व मंडी प्रधान जयपाल गर्ग भी उपस्थित रहे।