For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

स्वामी समर्थ इंटरनेशनल स्कूल में स्वास्थ्य जांच शिविर

10:04 AM Apr 24, 2024 IST
स्वामी समर्थ इंटरनेशनल स्कूल में स्वास्थ्य जांच शिविर
लडरावन के श्री स्वामी समर्थ इंटरनेशनमल स्कूल में स्कूल संचालक व रक्तदाता अभिषेक छिल्लर को बैज लगाते मुख्य अतिथि व अन्य। -निस
Advertisement

बहादुरगढ़, 23 अप्रैल (निस)
लडरावन स्थित श्री स्वामी समर्थ इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार को श्री हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। स्कूल संचालक जयकिशन छिल्लर और उनके बेटे अभिषेक छिल्लर के अनुरोध पर वर्ल्ड मेडिकल कॉलेज गिरावड झज्जर से डाक्टरों की विशेष टीम ने आकर शिविर में आने वाले बच्चों, युवाओं, महिलाओं व बुजुर्गों के स्वास्थ्य की जांच की। शिविर का गांव लडरावन, कानौंदा, बामडौली, कुलासी, मुकुंदपुर, सोहटी, पाई, कुंडल, खैरपुर समेत कई अन्य गांवों से 4 हजार से अधिक लोगों ने लाभ उठाया। शिविर में आंख, नाक, कान, गला, हड्डियों, त्वचा, बाल रोग व दांतों आदि बीमारियों की नि:शुल्क जांच की गई। साथ ही बीमारी के अनुसार मुफ्त दवाइयां और 500 से अधिक चश्मे वितरित किए गए। साथ ही रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया। इसमें 100 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। डॉक्टरों ने शिविर में आने वालों के स्वास्थ्य की जांच करते हुए उन्हें स्वस्थ रहने के लिए उचिम परामर्श भी दिया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़, डा. आर. एस. पूनिया स्वास्थ्य महानिदेशक हरियाणा सरकार, ब्रह्मदीप संधू सी.एम.ओ. झज्जर के अलावा अनेक गणमान्य व्यक्तियों में श्री श्री 108 सूर्यनाथ मंदिर के महाराज, कुलदीप लाडपुरिया, बिजेंद्र राठी बहादुरगढ़, डा. नीना सतपाल राठी, जितेंद्र राठी, रवि बराही, अनूप सिंह दहिया (पूर्व एसपी), नवीन उर्फ बंटी भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष के अलावा आसपास के गांव से आए कई सरपंचों और सम्मानित व्यक्तियों, बड़े- बुजुर्गों का स्कूल पधारने पर अभिनंदन किया किया। स्कूल संचालक अभिषेक छिल्लर, प्रधानाचार्य किशोर कुमार शर्मा ने सभी का आभार भी जताया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×