गुरुग्राम, 14 दिसंबर (हप्र) Health check up camp विधायक मुकेश शर्मा ने शनिवार को वजीराबाद में मेदांता अस्पताल द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ किया। यह शिविर विकास सीनियर सेकेंडरी स्कूल, वजीराबाद में आयोजित किया गया। शिविर में विभिन्न बीमारियों की जांच, स्वास्थ्य परामर्श और अन्य चिकित्सा सुविधाएं विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा प्रदान की गईं, जैसे - बीपी, शुगर, ईसीजी, डेंटल स्क्रीनिंग, आंखों की जांच आदि। शिविर का उद्देश्य क्षेत्रीय नागरिकों को जागरूक करना और उन्हें आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्रदान करना था।Health check up camp इस अवसर पर विधायक मुकेश शर्मा ने कहा कि यह शिविर क्षेत्र के नागरिकों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने और उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है। ऐसे प्रयास समाज में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने में अत्यंत सहायक होते हैं। इस अवसर पर पार्षद मनीष वजीराबाद एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक और स्वास्थ्य विशेषज्ञ उपस्थित रहे।