मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Health Alert : महाराष्ट्र में वायरल अलर्ट ; 22% परिवारों में बीमारी की दस्तक, सर्वेक्षण में चौकाने वाला खुलासा

12:38 PM May 23, 2025 IST
स्वाइन फ्लू वायरस का चित्र।

मुंबई, 23 मई (भाषा)

Advertisement

Health Alert : महाराष्ट्र में कराए गए एक हालिया सर्वेक्षण के मुताबिक जिन परिवारों को इसमें शामिल किया गया उनमें से 22 प्रतिशत ऐसे थे जिनके एक या एक से अधिक सदस्यों को कोविड/फ्लू/वायरल बुखार के लक्षण थे। सामुदायिक सोशल मीडिया मंच ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 से संक्रमित होने के 26 मामलों की पुष्टि हुई जिन्हें मिलाकर इस साल अबतक 132 मामले आ चुके हैं। सामुदायिक सोशल मीडिया मंच ‘लोकल सर्किल्स' द्वारा किए गए सर्वेक्षण के मुताबिक 2024 के पिछले सर्वेक्षणों में उसने पाया कि वायरस से संक्रमण के लक्षण वाले 20 में से केवल एक व्यक्ति ने ही कोविड जांच कराई, जो दर्शाता है कि संक्रमण के आधिकारिक मामले वास्तविक संख्या से बहुत कम हो सकते हैं।

Advertisement

लोकल सर्किल्स द्वारा हाल ही में किए गए सर्वेक्षण के अनुसार, महाराष्ट्र में सर्वेक्षण में शामिल परिवारों में से करीब 22 प्रतिशत ने बताया कि वर्तमान में एक या एक से अधिक सदस्यों में कोविड/फ्लू/वायरल बुखार जैसे लक्षण हैं जबकि 15 प्रतिशत ने बताया कि दो या उससे अधिक सदस्य वायरल बुखार/फ्लू जैसे लक्षणों से ग्रस्त हैं।

सर्वेक्षण रिपोर्ट में कहा गया कि राज्य में कोविड मामलों की संख्या 100 से कम होने के आधिकारिक आंकड़ों पर गौर करते समय इन आंकड़ों पर भी संज्ञान लेना होगा। इसमें कहा गया कि संभव है कि सरकारी आंकड़े बहुत कम बताए गए हों और यदि लक्षण हल्के हैं, तो बीमारी का उपचार मौसमी फ्लू के समान होगा।

सर्वेक्षण के नतीजे महाराष्ट्र के 27 जिलों के 7,000 से अधिक निवासियों द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित हैं, जिनमें से 54 प्रतिशत उत्तरदाता मुंबई और पुणे जिलों के थे। सर्वेक्षण में शामिल प्रतिभागियों में 63 प्रतिशत पुरुष जबकि 37 प्रतिशत महिलाएं हैं। इसमें कहा गया है कि राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों को अस्वस्थ लोगों, विशेष रूप से अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों को परीक्षण कराने की सलाह देनी चाहिए, क्योंकि वे कोविड से जुड़े जोखिमों के प्रति अधिक संवेदनशील हैं।

Advertisement
Tags :
‘कोविड’Corona VirusCovid 19Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsfluHEALTHHealth Advicehealth alerthealth newsHindi Newslatest newsviral feverviral infectionदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार