For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Heads of State : प्रियंका चोपड़ा बोलीं- पश्चिम में मेरा काम शुरुआती दौर में, आगे क्या होता है देखने के लिए उत्साहित हूं 

08:21 PM Jul 04, 2025 IST
heads of state   प्रियंका चोपड़ा बोलीं  पश्चिम में मेरा काम शुरुआती दौर में  आगे क्या होता है देखने के लिए उत्साहित हूं 
Advertisement
लंदन, 4 जुलाई (भाषा)
बॉलीवुड में शानदार करियर के बाद अब पश्चिम में अपने फिल्मी सफर को विस्तार देने पर केंद्रित कर रहीं अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास ने कहा है कि सफलता एक निरंतर विकास की प्रक्रिया है। अपनी नवीनतम हॉलीवुड फिल्म ‘‘हेड्स ऑफ स्टेट'' में प्रियंका ने एमआई6 एजेंट नोएल बिसेट की भूमिका निभाई है। इसका अतीत ब्रिटेन के पीएम सैम क्लार्क (इड्रिस अल्बा) से जुड़ा है।
फिल्म में जब सैम और नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति विल डेरिंगर (अभिनेता जॉन सीना) पर नाटो सम्मेलन से पहले हमला होता है, तो बिसेट को उनकी सुरक्षा का जिम्मा सौंपा जाता है। पूर्व मिस वर्ल्ड प्रियंका ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत ‘‘द हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई'' से की और वह बॉलीवुड की शीर्ष अभिनेत्री के रूप में उभरीं। प्रियंका ने कहा कि भारत में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है और वह हॉलीवुड में भी अपने काम में कुछ ऐसा ही करने की उम्मीद कर रही हैं।
प्रियंका ने कहा कि यह निस्संदेह एक निरंतर विकास की यात्रा है। जब मैंने 2002 में अपनी पहली फिल्म की थी, तब मैंने कभी सोचा नहीं था कि एक दिन में यहां पर पहुंचूंगी। पश्चिम में मेरा काम अभी शुरुआती दौर में है। भारत में मेरा एस समृद्ध फिल्मी सफर रहा है, जहां मैने अलग-अलग तरह की भूमिकाएं निभाई हैं और बेहतरीन कलाकारों व फिल्मकारों के साथ काम करने का अवसर मिला है। इसलिए मैं अंग्रेजी भाषा की फिल्मों में भी अलग-अलग तरह की भूमिकाएं निभाना चाहती हूं। मुझे लगता है कि अभी बहुत कुछ करना है, बहुत कुछ तलाशना है और मैं यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि आगे क्या होगा।
उन्होंने कहा कि मैं अपने किए काम पर गर्व करना चाहती हूं। मैं ऐसी भूमिकाएं निभाने की कोशिश करती हूं, जिनमें क्षमता हो, जो मजबूत हों और जिनका फिल्म में कोई मकसद हो, न कि वे केवल सजावटी हों। प्रियंका ने हॉलीवुड शो “सिटाडेल'' के साथ-साथ ‘‘बेवॉच'', ‘‘ए किड लाइक जेक'', ‘‘द मैट्रिक्स रिसरेक्शंस'' और ‘‘लव अगेन'' जैसी फिल्मों में प्रभावशाली किरदार निभाए हैं।  प्रियंका की ओटीटी मंच ‘प्राइम वीडियो' पर नई फिल्म ‘‘हेड्स ऑफ स्टेट'' आई है। यह एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है, जिसमें वह हॉलीवुड सितारों इड्रिस एल्बा और जॉन सीना के साथ अभिनय करती हुई नजर आ रही हैं।
Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement