For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

चंडीगढ़ के 10 सरकारी स्कूलों के प्रमुख सस्पेंड

06:36 AM May 03, 2024 IST
चंडीगढ़ के 10 सरकारी स्कूलों के प्रमुख सस्पेंड
Advertisement

एस अग्निहोत्री/हप्र
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 2 मई
चंडीगढ़ के 10 सरकारी स्कूलों में निजी एनजीओ के नाम पर कांट्रेक्ट पर रखे गए सफाई कर्मियों की नियुक्ति में बरती गई अनियमितताओं को लेकर चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। शिक्षा विभाग ने इन अनियमितताओं को लेकर गठित कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद 10 सरकारी स्कूलों के प्रमुखों और प्रभारी प्रमुखों को सस्पेंड कर दिया है, जबकि डेपुटेशन पर आईं एक प्रिंसिपल को उनके गृह राज्य भेजने के आदेश दे दिए हैं। शिक्षा विभाग जल्द ही इन सभी को चार्जशीट भी करने जा रहा है। जिन पर कार्रवाई की गयी है उनमें जीएमएचएस-आरसी-1 धनास की प्रधान अध्यापिका वरिंदर कौर, यहीं की आरसी-2 की रविंदर कौर, जीएमएचएस 43 की प्रधान अध्यापिका हरमनीत कौर और जीएमएचएस, विकास नगर की प्रधान अध्यापिका सारिका बजाज शामिल हैं। इनके अलावा जिन पर कार्रवाई हुई, वे हैं जीएमएचएस आरसी 3 धनास की प्रभारी प्रमुख वीना भंडारी, जीएमएचएस मौलीजागरां की भारती वंदना, जीएमएस मनीमाजरा की सुनीता टंडन, जीएमएस, बुड़ैल के कृष्णमोहन, जीएमएस 56 के रविंदर सिंह, जीएमएस 26 बीडी के मंजीत सिंह। इनके अलावा जीएमएसएसएस रायपुर कलां की प्रिंसिपल सुनीता को वापस उनके गृह राज्य पंजाब भेजने के आदेश जारी किए गए हैं। राज्य को उनके द्वारा काम में की गयी कोताही की जानकारी भेजी जाएगी ताकि राज्य सरकार अनुशासनात्मक कार्रवाई के विषय में कोई फैसला ले सके।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×