मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Julana's grain market : जुलाना में 6 दुकानों में लगी आग, लाखों का सामान राख

02:41 AM Feb 23, 2025 IST
जुलाना में पुरानी अनाज मंडी में गोदाम में लगी आग में जला सामान।-हप्र

जींद (जुलाना), 22 फरवरी (हप्र) : जुलाना कस्बे की पुरानी अनाज मंडी में बीती रात किराना, प्लास्टिक इत्यादि के सामान की करीब छह दुकानों में (Julana's grain market) अचानक आग लग गई,जिसमें लाखों रुपये सामान जलकर राख हो गया। फायर बिग्रेड की गाड़ी ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

Advertisement

इन दुकानों में गोदाम में बनाये हुए थे। जिनमें चार दुकानें जुलाना नगर पालिका चेयरमैन का चुनाव लड़ रहे सुनील कुमार तायल की हैं। जबकि दो दुकानें सुनील के गोदाम के साथ लगते जयनारायण की हैं।

Julana's grain market: आग के कारणों का नहीं लग पाया पता

आग कैसे लगी इसके कारणों का पता नहीं लग पाया है। लोगों का कहना है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट लग रहा है। सुनील कुमार के पिता राजेंद्र कुमार ने बताया कि उनके पास कई कंपनियों की डीलरशिप है।

Advertisement

गोदाम में घी, रिफाइंड, बीड़ी, सिगरेट, काजू,किशमिश आदि किराना का सामान रखा हुआ था। आस पास के लोगों ने गोदाम से उठता धुंआ दिखाई दिया तो इसकी सूचना उनको दी गई।

आग बुझाने के प्रयास में कास्टेबल घायल

इसी दौरान आग लगने की सूचना पुलिस फायर ब्रिगेड को दी गई। मंडी चौकी में तैनात हेड कांस्टेबल कुलदीप ने आग बुझाने का प्रयास किया। उसे करंट लग गया और गिरकर घायल हो गया। राजेद्र कुमार तायल ने बताया कि आगजनी की इस घटना में उन्हें करीब बीस से पच्चीस लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

Julana's grain market : थाना प्रभारी ने कॉस्टेबल के प्रयास को सराहा

थाना प्रभारी जगदीश राम ने बताया कि हेड कांस्टेबल कुलदीप ने आग बुझाने का प्रयास किया, हालांकि इस दौरान करंट की चपेट में आकर वह खुद भी बुरी तरह घायल हो गया।  उन्होंने सराहना करते हुए कहा कि कुलदीप ने साहस का परिचय दिया है। कुलदीप को सम्मानित करने के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा।

जुलाना की पुरानी अनाजमंडी में गहराया पेयजल संकट,लोगों में रोष

जुलाना में चेयरमैन के लिए एक, पार्षदों के लिए 6 ने किया नामांकन

Advertisement
Tags :
Dainik Tribunejind julanaJulana's grain marketजुलाना अनाजमंडीजुलाना कस्बे की पुरानी अनाज मंडीजुलाना की पुरानी अनाजमंडी