For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

डूबते को बचाने गया खुद भी डूबा, दोनों की मौत

07:34 AM Mar 22, 2025 IST
डूबते को बचाने गया खुद भी डूबा  दोनों की मौत
Advertisement

बरनाला/संगरूर, 21 मार्च (निस)
संगरूर निवासी मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति चमकौर सिंह हरिगढ़ नहर के पुल पर पहुंचा और नहर में छलांग लगा दी। नहर के पास खड़ा गांव का करमजीत सिंह का बेटा शरणप्रीत भी डूबते हुए व्यक्ति को बचाने के लिए नहर में कूद गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पानी में डूब रहे चमकौर सिंह को बाहर निकालने के इरादे से कूदा शरणप्रीत भी पानी में डूब गया। नहर के किनारे डूबे हुए व्यक्ति को बाहर निकाल रहे लोगों ने बताया कि चमकौर सिंह का शरीर भारी था और डूबने से बचने के लिए उसने अपना सारा वजन शरणप्रीत पर डाल दिया। जिसके कारण वह तैरने में असमर्थ हो गया और वह भी पानी में डूब गया। हादसे की जानकारी होते ही नहर के आसपास भारी जमावड़ा लग गया और लोगों ने दोनों को निकालने की पूरी कोशिश की और दोनों युवकों के शव बाहर निकाले गए। एसएचओ धनौला ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
करंट लगने से गई जान
संगरूर (निस) : नाभा की डिफेंस कॉलोनी में बिजली ठीक करते समय बिजली बोर्ड के एक कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक कर्मचारी की पहचान नाभा के अलहोरां गेट निवासी राजीव कुमार लालका के रूप में हुई है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement