मुंशी के लिए ले रहा था रिश्वत, काबू
मोहाली, 15 जनवरी (हप्र)
विजिलेंस ने 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते गुरप्रीत सिंह को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। दरअसल, ईओ विंग मोहाली में तैनात मुंशी हवलदार अमृतपाल सिंह 50 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था। गुरप्रीत सिंह अमृतपाल सिंह का साथी बताया जा रहा है, वह उस के लिए रिश्वत मांग रहा था। आरोपी को विजिलेंस ने अशोक कुमार की शिकायत पर गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता अशोक कुमार ने विजिलेंस को दी शिकायत में कहा कि एक मामले के सिलसिले में उसे ईओ विंग मोहाली बुलाया गया था, जहां उसकी मुलाकात हवलदार अमृतपाल सिंह से हुई। अमृतपाल सिंह ने कहा कि वह ईओ विंग में मुंशी है और वही उसके मामले का निपटारा कर सकता है। अशोक कुमार के मुताबिक, अमृतपाल सिंह ने मामले का निपटारा करने के लिए एक बड़ी राशि की मांग की, जिस पर उसने असमर्थता व्यक्त की। इसके बाद अमृतपाल सिंह ने बिना रिश्वत दिए मामले का निपटारा करने से इंकार कर दिया। दोनों के बीच 50 हजार रुपये में सौदा तय हो गया। शिकायतकर्ता ने रिश्वत देने से पहले विजिलेंस को शिकायत दर्ज कर दी और अमृतपाल सिंह द्वारा रिश्वत मांगने की जानकारी दी। विजिलेंस ने इस शिकायत के आधार पर ट्रैप लगाया। इस दौरान अमृतपाल सिंह तो विजिलेंस के हाथ नहीं लगा, लेकिन उसकी जगह एक निजी व्यक्ति गुरप्रीत सिंह को 50 हजार रुपये की रिश्वत के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले पर एसएसपी दीपक पारीक ने कहा कि उनके इलाके में अगर कोई भी पुलिस कर्मी रिश्वत मांगने या लेने का दोषी पाया जाएगा, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।