गवाही देने की रंजिश में टक्कर मारकर ली थी जान, एक गिरफ्तार
डबवाली, 16 दिसंबर (निस)
तेज रफ्तार कैंटर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत मामले में पुलिस ने खुलासा किया है कि धारा-307 के मामले में गवाही देने की रंजिश में दुर्घटना की योजना बनाकर हत्या की गई है। पुलिस ने हत्या के आरोप में विजय मोहन निवासी शेरगढ़ को गिरफ्तार
किया है। मामले के अनुसार, 28 नवंबर को गांव शेरगढ़ निवासी प्रमोद कुमार मोटरसाइकिल पर अपने घर जा रहा था। जैन मंदिर के नजदीक पीछे से आये तेज़ रफ्तार कैंटर ने मोटर साइकिल में टक्कर मार दी, जिससे प्रमोद की मौत हो गयी थी। एसपी सिद्धांत जैन ने बताया कि जांच के दौरान घटना मे प्रयोग कैंटर को राज कैनाल नहर की पटरी से जला हालत में बरामद किया गया। पूछताछ व रिकॉर्ड के आधार पर पता चला कि कैंटर का मालिक विजय मोहन निवासी शेरगढ़ था। जांच में सामने आया कि मृतक प्रमोद के पिता सुशील कुमार की विजय मोहन से पुरानी रंजिश थी। विजय मोहन के खिलाफ शहर थाने में धारा 307 समेत कई अन्य धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज है, जिसमें विजय मोहन को अदालत से सजा हो चुकी है और केस हाई कोर्ट में अपील पर है। एसपी ने बताया कि विजय मोहन ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वह मृतक प्रमोद के घर व खेत का पड़ोसी है। जिस दिन उसे व उसके साथियों को प्रमोद की गवाही से धारा 307 में सजा हुई थी, तो उसने उसी दिन मन में प्रमोद के खिलाफ हत्या की रंजिश पाल ली। एसपी ने बताया कि जांच में प्राप्त साक्ष्य से पता चला कि विजय मोहन ने कैंटर से बाइक में पीछे से टक्कर मार कर प्रमोद कुमार की हत्या करना पाया गया।