नशे की पूर्ति के लिए पंजाब से आकर जींद में करता था चोरी, काबू
जींद(जुलाना), 13 जनवरी (हप्र)
जींद शहर के रोहतक रोड पर किराना की दुकान से साढ़े चार लाख रुपये चोरी करने और यूनियन बैंक उचाना में भी चोरी की वारदात को अंजाम देने के शातिर चोर को शहर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान जिला झज्जर के मालियावास हाल आबाद वार्ड नंबर सात बुढलाडा, पंजाब निवासी आशीष के रूप में हुई है। पुलिस ने सोमवार को इसे अदालत में पेश किया, जहां से इसे दो दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान आरोपी से चोरी की गई राशि और अन्य मामलों के बारे में पूछताछ की जाएगी। फिलहाल आरोपी ने चोरी की चार वारदातों को कबूल किया है। वह पंजाब से जींद में आकर चोरी की वारदात को अंजाम देने लगा था।
काबिले जिक्र है कि आरोपी ने दस जनवरी को रोहतक रोड पर एक किराना की दुकान से साढ़े चार लाख रुपए की चोरी को अंजाम दिया था। वहीं करीब एक महीने पहले यूनियन बैंक उचाना मंडी के स्ट्रांग रूम को तोडऩे की भी कोशिश की थी। जींद के रोहतक रोड स्थित रामनगर निवासी नरेंद्र गर्ग ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि नौ जनवरी की रात को दुकान को बंद करके उसके घर चला गया था। जब सुबह उसका बड़ा भाई मंदिर में जा रहा था तो उसने देखा कि दुकान का शटर उठा हुआ था। सूचना पाकर वह दुकान पर पहुंचा तो देखा कि दुकान के काउंटर से साढ़े चार लाख रुपए, चार-पांच चांदी के सिक्के व 40 डिब्बी सिगरेट चोरी हुई मिली। जांच के दौरान पुलिस की टीम के जांच अधिकारी उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार ने चोरी के मामले को सुलझाते हुए आरोपी को काबू किया है। आरोपी ने बताया कि उसने एक महीने पहले यूनियन बैंक उचाना मंडी से दो मोबाइल फोन चोरी किए थे। उसने बैंक में घुसकर स्ट्रांग रूम तोड़ने की कोशिश भी की थी, जिसमें वह सफल नहीं हो सका।