मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चंडीगढ़ से सस्ती शराब लाकर मोहाली में करता था सप्लाई, काबू

07:47 AM Jul 02, 2025 IST

मोहाली, 1 जुलाई (हप्र)
मटौर पुलिस ने चंडीगढ़ से सस्ती शराब लाकर मोहाली में महंगे रेट पर बेचने और शराब की तस्करी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान काका सिंह निवासी गांव बालपुर जिला श्री फतेहगढ़ साहिब के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना मटौर में एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। एएसआई जगमीत सिंह ने बताया कि वह अपनी पुलिस पार्टी के साथ वाहनों की चैकिंग कर रहे थे और उनके साथ आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर गुरिंदरपाल सिंह सर्कल मोहाली भी मौजूद थे। नाकाबंदी के दौरान जब वाहनों की जांच की जा रही थी तो दोपहर करीब साढ़े 12 बजे एक व्यक्ति चंडीगढ़ साइड से एक्टिवा पर आता दिखाई दिया। पुलिस पार्टी ने उसे रुकने का इशारा किया लेकिन व्यक्ति ने अपने एक्टिवा पीछे मोड़ ली। साथी कर्मचारियों की मदद से उसे काबू किया गया । जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके बैग से पुलिस को 11 बोतल अवैध शराब बरामद हुई। यह शराब चंडीगढ़ में बिकने योग्य थी। आरोपी इस संबंधित कोई परमिट या लाइसेंस पेश नहीं कर पाया।

Advertisement

Advertisement