For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

21.86 लाख लेकर नकली वीजा थमा चलते बने, विदेश भेजने के नाम पर दो के खिलाफ केस दर्ज

10:48 AM May 08, 2024 IST
21 86 लाख लेकर नकली वीजा थमा चलते बने  विदेश भेजने के नाम पर दो के खिलाफ केस दर्ज
Advertisement

सफीदों, 7 मई (निस)
सफीदों उपमंडल के मुआना गांव के प्रदुमन व जिला अंबाला के मंगलाई गांव के उसके जीजा निखिल की विदेश जाने की इच्छा को उस वक्त झटका लगा जब उनसे 21.86 लाख रुपए की धोखाधड़ी हो गई। कथित रूप से मुख्य आरोपी उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट पर बिठाकर ऑस्ट्रेलिया का नकली वीजा थमा कर चलता बना। अब प्रदुमन के पिता रणधीर की शिकायत पर सफीदों सदर पुलिस ने दोनों आरोपियों मोहाली की एक महिला सुमन व गुरदीप नाम के व्यक्ति पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। रणधीर ने इस मामले की शिकायत पुलिस महानिरीक्षक हिसार को की थी जिसकी प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने यह मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। रणधीर ने बताया कि उसके बेटे प्रदुमन व दामाद निखिल की विदेश जाने के इच्छा थी। इसके लिए उसने मोहाली में केली इमीग्रेशन नाम से विदेश भेजने का काम कर रहे सुमन व गुरदीप से बात की जिन्होंने दोनों के 36 लाख रुपए खर्च बताया। उनको दोनों के पासपोर्ट व अन्य दस्तावेज सौंप दिए गए। एंबेसी फीस भी दे दी।
शिकायतकर्ता ने बताया कि अगस्त 2023 में 31 अगस्त को 18 लाख रुपए की नकदी आरोपियों को देने के बाद उनके पास 21.86 लाख रुपये चले गए। 31 अगस्त को उन्हें ऑस्ट्रेलिया का 1 साल का वीजा दोनों का दे दिया और बताया कि 1 सितंबर को उनकी फ्लाइट है जिसके लिए 31 अगस्त की रात को ही उन्हें एयरपोर्ट पर भेजना है। रणधीर के अनुसार वे दोनों को लेकर एयरपोर्ट गए जहां टर्मिनल नंबर तीन पर उन्हें वीजा देकर बिठा दिया गया। वहां आरोपी गुरदीप ने उनसे डेढ़ लाख रुपए की नकदी और भी यह कह कर ले ली कि इसके डॉलर बदलवाने हैं और डॉलर बदलवाने को वहां से गया गुरदीप वापस नहीं लौटा। इसी बीच टर्मिनल 3 की चेकिंग में उन्हें बताया गया कि उनका वीजा नकली है। इस पर जब उन्होंने गुरदीप को फोन किया तो उसने थोड़ी देर में आने की बात कही लेकिन फिर वह कभी नहीं आया। रणधीर ने आरोपियों से नकदी वापस मांगी तो उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी दी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×