सिंचाई विभाग की फाइल पास करवाने के लिए राजस्थान भाजपा का प्रदेश महासचिव बनकर किए फोन
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 5 जनवरी (हप्र)
हरियाणा के सिंचाई विभाग से जुड़ी एक फाइल पास करवाने के नाम पर राजस्थान भाजपा का प्रदेश महासचिव बन कर सिंचाई विभाग के अफसरों पर अनुचित दबाव बनाने की शिकायत चंडीगढ़ के सेक्टर-3 थाना पुलिस को दी गई है।
हरियाणा की सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी के पीए नरेंद्र कुमार ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को दी गई शिकायत में आरोप लगाते अज्ञात के खिलाफ पहचान बदलने, धोखाधड़ी और सरकारी कर्मचारियों पर अनुचित प्रभाव डालने के आरोप में मामला दर्ज करने की मांग की है।
शिकायत में कहा गया है कि एक व्यक्ति राजस्थान भाजपा का प्रदेश महासचिव बन कर मंत्री के आफिस के मोबाइल नंबर पर काॅल कर रहा है। पीए ने शिकायत में यह भी कहा है कि वह काॅल्स उन्होंने और प्राइवेट असिस्टेंट राघवन ने रिसीव की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि फोन पर आरोपी अनुचित दबाव बना कर एक फाइल को जल्द मंजूर करने की बात कह रहा था। आरोपी ने मंत्री के सीनियर स्पेशल सेक्रेटरी हरिदर पाल सिंह को भी फोन किया था। उनसे भी सिंचाई विभाग से जुडी उस फाइल को मंजूर करने की मांग की गई।
यहीं नही, शिकायतकर्ता के निजी नंबर पर भी बार-बार काॅल की गई। जिसके स्क्रीनशॉट भी उन्होंने पुलिस को शेयर किए हैं। शिकायत में कहा गया है कि आरोपी ने सिंचाई विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी के पीएस नरेश कुमार को भी काॅल कर फाइल मंजूर करने का दबाव बनाया।
इसके अलावा सिंचाई विभाग के कई अन्य अफसरों को भी काॅल कर फाइल मंजूर करने के लिए कहा। शिकायत में कहा गया है कि यह गंभीर समस्या है ऐसे में इस पर कार्रवाई की जाए।
शिकायत पर पुलिस कार्रवाई के बारे में थाना सेक्टर 3 के एसएचओ नरेंद्र पटियाल से कई बार फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन बात नहीं हो सकी।