For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

दोस्त की कनपटी से पिस्तौल सटाकर चला दी गोली

10:49 AM Dec 09, 2024 IST
दोस्त की कनपटी से पिस्तौल सटाकर चला दी गोली
Advertisement

फ़तेहाबाद, 8 दिसंबर (हप्र)
फतेहाबाद में शनिवार सायं सिरसा रोड पर स्थित धर्म कांटे पर गोली लगने से हुई व्यक्ति की मौत मामले में पुलिस ने मृतक के दोस्त के खिलाफ हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। इस संबंध में मृतक के भानजे ने बीती रात पुलिस को अपने बयान दर्ज करवाए। बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके उसका पिस्तौल जब्त कर लिया है। घटना का सामने आए सीसीटीवी फुटेज में देखने को मिला है कि आरोपी पलविंदर और मृतक मनोज बंसल साथ बैठे हैं और पलविंदर ने उसके सिर के बाएं तरफ पर पिस्तौल लगा कर गोली चला दी।
पुलिस को दी शिकायत में पुरानी तहसील निवासी संदीप गोयल ने बताया कि उसके मामा शिव नगर निवासी 45 वर्षीय मनोज बंसल सिरसा रोड पर सिंगला धर्मकांटा चलाते थे। शाम को जब वह अपनी दुकान पर मौजूद था तो शिवनगर निवासी निशांत सिंगला उसके पास आया और बताया कि पलविंदर उर्फ पम्मा ने उसके मामा को गोली मार दी है। वह उसे लेकर तुरंत नागरिक अस्पताल पहुंचा जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया है। इसके बाद वह दोनों सिरसा रोड स्थित धर्म कांटा पर गए वहां पर कमरे पर खून बिखरा हुआ था। शिकायतकर्ता ने बताया कि इसके बाद उन्होंने वहां की सीसीटीवी फुटेज चेक की तो उसमें देखने को मिला कि उसके मामा और तीन-चार लोग मौजूद हैं और पलविंदर उर्फ पम्मा ने पीछे से उसके मामा को सिर में गोली मारी।

Advertisement

हंसी मजाक चल रहा था कि अचानक चल गई गोली

बता दें बीती शाम मनोज और उसका दोस्त पम्मा व तीन-चार लोग धर्म कांटे पर बने कमरे में बातचीत कर रहे थे। बताया गया था कि इसी दौरान हंसी-मजाक चल रही थी कि अचानक पलविंदर ने मनोज बंसल की कनपटी पर पिस्तौल लगाकर गोली चला दी। हालांकि यह पता नहीं चल पाया था कि गोली किन हालातों में चली। घायल को तुरंत नागरिक अस्पताल ले जाया गया था जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। उधर शहर पुलिस व सीन ऑफ क्राइम की टीम में मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने अपने कब्जे में ले ली है। आरोपी पम्मा शहर के गुरु नानक पुरा मोहल्ला के दिवंगत पूर्व पार्षद कुलवंत सवना का बेटा है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement