पुलिस चौकी में घुसकर इंचार्ज को दी धमकी, सबको गोली मार दूंगा
सिरसा, 19 मार्च (हप्र)
शहर थाना पुलिस की सब्जी मंडी चौकी पुलिस के इंचार्ज को चौकी में आकर धमकाने, जान से मारने की धमकी देने और पुलिस की डयूटी में बाधा पहुंचाने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। चौकी इंचार्ज की शिकायत पर शहर थाना पुलिस ने आरोपी युवक, उसके पिता के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में सब्जी मंडी चौकी इंचार्ज गुरमेश सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम को रानियां रोड निवासी अर्पण गुज्जर पुलिस चौकी में आया और उसने उसे धमकी देते हुए कहा कि वह असली गुज्जर है और वह उसे जान से मार देगा। उसने दाहिने हाथ से पिस्तौल बनाते हुए कहा कि वह उसे गोली मार देगा। चौकी इंचार्ज ने बताया कि 18 मार्च को वह हेड कांस्टेबल रीतू व पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहा था। इस दौरान रानियां रोड पर रोहताश गुज्जर के मकान के आगे दो पेटियों में 20 बोतल शराब बरामद हुई। पुलिस ने घर में मौजूद महिला पारूल से पूछताछ की परंतु उसने अनसुना कर दिया। जिसके बाद उसे धारा 172 बीएनएसएस 2023 के उल्लंघन के तहत पूछताछ के लिए पुलिस चौकी में लेकर आए। जहां उसने बताया कि उसका पति अर्पण व ससुर रोहताश शराब बेचते हैं। वे दोनों खाटू श्याम गए हैं।
चौकी इंचार्ज गुरमेश सिंह ने बताया कि इसके बाद महिला पारूल को पुलिस ने छोड़ दिया। शाम को महिला का पति अर्पण पुलिस चौकी में आया और कहने लगा कि उसने उसकी पत्नी को पुलिस चौकी में बुलाकर उनकी इज्जत मिट्टी में मिला दी वह सबको जान से मार देगा। चौकी इंचार्ज ने आरोप लगाया कि इसके बाद अर्पण ने पुलिस के साथ हाथापाई की और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई।