मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मजदूरी के पैसे मांगने पर मिली मौत, मालिक समेत गुंडों ने दौड़ाकर पीटा

09:08 AM Aug 21, 2024 IST

बल्लभगढ़, 20 अगस्त (निस)
आईएमटी इलाके में बीते रविवार की शाम को रेडीमिक्स प्लांट में बिहार के छपरा के रहने वाले कुछ मजदूर काम कर रहे थे, जिन्हें रक्षाबंधन के त्यौहार को मनाने के लिए अपने गांव जाना था। ऐसे ही पांच है मजदूरों ने अपने मालिक रमेश तिवारी से अपने मजदूरी के बकाया 65000 रुपए गांव जाने के लिए मांगे थे, लेकिन मालिक ने कथित तौर पर उन्हें पैसे देने से मना कर दिया। इसके बाद मजदूरों ने मालिक के इस व्यवहार के बाद पुलिस से उसकी शिकायत करने की धमकी दी थी। आरोप है कि इसी धमकी से नाराज मिक्सर प्लांट के मालिक ने अपने जीजा और अपने कई अन्य साथियों जिनमें ज्ञानी, बबलू और जोगिंद्र को बुलाया। पहले सभी ने मिलकर मिक्सर प्लांट में शराब पी फिर नशे में उन्होंने सभी मजदूरों को पीटने की नीयत से प्लांट में खोजना शुरू कर दिया। मजदूर डर कर प्लांट छोड़कर जंगल की ओर भागे। आरोप है कि तभी मालिक और अन्य बदमाश पीछा करते हुए उनके पीछे आ गए। उन्हें देखकर वह लोग गंदे पानी में कूद गए, लेकिन उनका एक साथी बेचन शाह उम्र 35 वर्ष को मालिक और उसके साथ आए गुंडों ने घेर लिया और बेरहमी से पीटा। बाकी अन्य मजदूर जिनमें सोनू, मदन कुमार, नितेश कुमार, अमित शाह ने बताया कि वह लोग अपनी जान बचाने के लिए गंदे पानी में छुपे रहे। मालिक और उसके साथ आये गुंडे बेचन शाह को अपनी गाड़ी में डालकर ले गए। जैसे-तैसे मदन पानी से निकलकर पुलिस चौकी पहुंचा और इसकी सूचना दी। जानकारी के अनुसार बेचन शाह की मौत हो चुकी है। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान से अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।
आईएमटी चौकी इंचार्ज मनोज कुमार से जब बात की गई, तो उन्होंने बताया कि आरोपी बेचन शाह को खुद ही अस्पताल लेकर पहुंचे थे, लेकिन उसकी निजी अस्पताल में मौत हो गई। फिलहाल में शव का आज बीके अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। मनोज कुमार के मुताबिक मामले में मुख्य आरोपी मिक्सर प्लांट के मालिक रमेश तिवारी उसके जीजा राजेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की भी जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जा सके।

Advertisement

Advertisement