For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

केंद्रीय मंत्री रहते किसानों के लिए कुछ नहीं किया

07:44 AM Apr 30, 2024 IST
केंद्रीय मंत्री रहते किसानों के लिए कुछ नहीं किया
परमपाल कौर सिद्धू मलूका
Advertisement

बठिंडा, 29 अप्रैल (निस)
बठिंडा लोकसभा हलके की भाजपा उम्मीदवार परमपाल कौर सिद्धू मलूका ने सोमवार को शिरोमणि अकाली दल की उम्मीदवार हरसिमरत कौर बादल द्वारा बठिंडा एम्स को अपनी उपलब्धि के रूप में गिनाने पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि हरसिमरत कौर बादल केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री रह चुकी हैं लेकिन उन्होंने बठिंडा हलके के किसानों के लिए कुछ नहीं किया। इस हलके को न संभाल कर हरसिमरत कौर ने किसानों को बाग-बगीचों को खोदने पर मजबूर कर दिया। परमपाल कौर ने कहा कि किसान बर्बाद होते रहे और हरसिमरत देखती रहीं। बठिंडा लोकसभा हलका अंगूर, अमरूद और माल्टा की खेती के लिए काफी मशहूर है।
परमपाल कौर ने कहा कि वहीं, हरसिमरत कौर बादल के पति सुखबीर सिंह बादल के फिरोजपुर निर्वाचन हलके के अबोहर में हजारों एकड़ के बगीचे को पिछले दस वर्षों में बागवानों ने खोद डाला क्योंकि उनके फल बाजार में ठीक से नहीं बिक रहे थे। दोनों हलके जहां किसानों को आर्थिक मंदी से बाहर ला सकते थे, हजारों युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा कर सकते थे लेकिन तीन बार मंत्री रही हरसिमरत कौर बादल ने लोगों से ज्यादा खुद को प्राथमिकता दी और सत्ता का सुख भोगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×