बड़ी बहन को कुल्हाड़ी से काटा, थाने में खुद ही कर दिया फोन
रोहतक, 24 फरवरी (निस)
शहर की संजय कॉलोनी में एक युवक ने अपनी बड़ी बहन की हत्या कर दी और बाद में पुलिस को सूचना दी कि उसे गिरफ्तार कर ले। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया और इस बारे में जांच पड़ताल की। डीएसपी व एफएसएल की टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस के अनुसार संजय कॉलोनी में रहने वाली रितू का अपनी मां के साथ झगड़ा हो गया था, इस दौरान रितू ने अपनी मां पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। किसी तरह से उसकी मां बच गई, लेकिन डर के चलते अपने मायके चली गई और इस बारे में उसने अपने बेटे योगेश को बता दिया। शाम को योगेश घर पहुंचा और गुस्से में अपनी बहन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद योगेश ने ही इसकी सूचना पुलिस को दी। इसी बीच डीएसपी रवि खुंडिया ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। जांच पड़ताल के दौरान यह बात सामने आई कि लड़की रितू की मानसिक हालत ठीक नहीं थी।