दवाई लेने आया मनोरोग की, भेज दिया बवासीर के डाॅक्टर के पास
कैथल, 2 दिसंबर (हप्र)
यह घटना प्रशासनिक लापरवाही का एक स्पष्ट उदाहरण है, जिसमें मरीज की जरूरत को समझने और सही विभाग में मार्गदर्शन देने में असफलता दिखाई देती है। कैथल अस्पताल में सामने आए इस मामले में मरीज को मानसिक स्वास्थ्य के डॉक्टर से परामर्श की जरूरत थी, लेकिन उसे गलत विभाग में बवासीर के डॉक्टर के पास भेज दिया गया। इससे मरीज न केवल भ्रमित और परेशान हुआ, बल्कि समय और संसाधनों की भी बर्बादी हुई।
मरीज कर्मवीर निवासी गांव जाखौली ने सोमवार को अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं, जो अस्पताल की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हैं। इस बारे में जब सीएमओ रेणू चावला से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पर्ची काटने वाले कर्मचारियों पर हमेशा सीसीटीवी कैमरे लगे होते हैं। इसकी निगरानी खुद पीएमओ करते हैं। पूरे मामले में जांच के दौरान जिस भी संबंधित कर्मचारी की गलती मिलेगी, उस पर कार्रवाई की जाएगी।