मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पत्नी को दांतों से बुरी तरह काटा, 15 जगह गहरे जख्म

07:54 AM Jul 01, 2025 IST

हिसार, 30 जून (हप्र)
नारनौंद के भैणी अमीरपुर गांव स्थित ससुराल में बेटी के साथ पूजा करने के लिए गई महिला को उसके पति ने अपने माता-पिता के साथ मिलकर दांतों से बुरी तरह काट लिया जिससे उसके शरीर पर करीब 15 जगह काटने के गहरे जख्म हो गए हैं। आरोपी है कि आरोपी ने अपनी बेटी को भी बालों से पकड़ कर घसीटा और गला घोंटने की भी कोशिश की गई। महिला ने अपनी बेटी के साथ मौके से भागकर अपनी जान बचाई। अब घायल महिला को उपचार के लिए सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
पुलिस ने महिला के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि महिला अपने बच्चों के साथ मायके में रह रही है। मामला कोर्ट में विचाराधीन है। हांसी के गांव देपल की रहने वाली स्वीटी ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि साल 2002 में उसकी शादी हिसार के नारनौंद के गांव भैणी अमीपुर में सतीश लोहान से हुई थी। इस शादी से उसके 3 बच्चे हैं, जिसमें दो बेटी और 1 बेटा है। शादी के बाद से ही पति शराब पीकर मारपीट करता था। वह सब कुछ सहन करती रही। साल 2020 में शराब पीकर पति ने बुरी तरह पीटा।
इसके बाद उसने नारनौंद पुलिस थाने में शिकायत दी थी। इस शिकायत के आधार पर 2020 में पुलिस ने पति पर केस दर्ज कर लिया था। स्वीटी ने बताया कि रविवार को उसकी सास ओमपति का फोन आया कि जो भी हुआ सो हुआ, एक बार आकर मंदिर और खेत में दीया जला जा। वह सास की बातों में आकर दीया जलाने चली गई। गांव में उसने दीया जला दिया और जब वह खेत में दीया जलाने लगी तो पति, सास और ससुर ने उसे पकड़ लिया। उनका खेत में ही घर बना हुआ है। पति ने मारपीट करनी शुरू कर दी और गालियां देने लगा। स्वीटी ने आरोप लगाया कि सास ने उसकी बेटी को थप्पड़ मारने शुरू कर दिए और बाल पकड़कर घसीटने लगी। इसी दौरान ससुर मांगे राम डंडा लेकर आया और कमर और हाथ-पैर पर डंडे मारने लगा, जबकि पति दांतों से उसका शरीर काटने लग गया। वह जोर से चिल्लाती रही मगर उनको तरस नहीं आया। इसके बाद पति ने चुन्नी से गला घोंटने का प्रयास किया।
स्वीटी ने बताया कि उसको लगा वह आज मर जाएगी, मगर इतने में पति ने चुन्नी को छोड़ दिया। इसके बाद उसने अपनी बेटी के साथ वहां से भागकर जान बचाई। साथ ही उसने डायल 112 पर फोन किया और पुलिस को मौके पर बुला लिया। इसके बाद मायकेवालों को सूचना दी, जिन्होंने उसे हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया।

Advertisement

Advertisement