For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

गाड़ी पर लालबत्ती लगाकर बन गए सीबीआई अफसर, पहुंचे सलाखों के पीछे

07:17 AM Jul 19, 2024 IST
गाड़ी पर लालबत्ती लगाकर बन गए सीबीआई अफसर  पहुंचे सलाखों के पीछे
Advertisement

सोलन, 18 जुलाई (निस)
बिलासपुर के दरोबड़ गांव निवासी तीन लोग रुतबा दिखाने की ललक के चलते फर्जी सीबीआई अफसर बने और अब सलाखों के पीछे पहुंच गए। एसपी सोलन गौरव सिंह के अनुसार अर्की निवासी रोहित की शिकायत पर पुलिस ने बागा थानांतर्गत शालूघाट मंदिर के बाहर सीबीआई अधिकारी बनकर लोगों पर रौब झाड़ने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उनसे लाल बत्ती लगी कार को भी जब्त कर लिया गया है।
रोहित ने पुलिस को बताया था कि 14 जुलाई को जब वह अपनी कार में तेल डलवाने जा रहा था तो शालूघाट में मन्दिर गेट के पास एक कार खड़ी थी। कार पर लालबती लगी हुई थी। उक्त कार के साथ दो व्यक्ति खड़े थे जो आने जाने वाली गाड़ियों को चेक कर रहे थे।
ये दोनों व्यक्ति खुद को सीबीआई अधिकारी बता रहे थे। इस संबंध में उनकी सूचना पर पुलिस ने थाना बागा में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की और बिलासपुर के दरोबड़ निवासी 28 वर्षीय मनोज कुमार, यहीं के 29 वर्षीय विनोद कुमार और 52 वर्षीय नरेश कुमार उर्फ भूरा को गिरफ्तार कर लिया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×